24 साल के शांतो ने बल्लेबाजी का वो रिकॉर्ड बना दिया, जो बांग्लादेश टेस्ट इतिहास में एक बल्लेबाज ने ही किया था
बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने अफगानिस्तान के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। शांतो ने दूसरी पारी में 151 गेंदों में 124 रन की पारी खेली। शांतो…
बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने अफगानिस्तान के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। शांतो ने दूसरी पारी में 151 गेंदों में 124 रन की पारी खेली। शांतो ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था और 175 गेंदों में 146 रन बनाए थे।
24 वर्षीय शांतो बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े हैं। उनसे पहले यह कारनामा मोमिनुल हक ने किया था। उन्होंने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़े थे।
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 662 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए हैं।