ICC World Cup Qualifiers 2023: नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को दिया 316 रनों का विशाल लक्ष्य, इन 3 बल्लेबाजों ने जड़े धमााकेदार अर्धशतक
विक्रमजीत सिंह, स्कॉट एडवर्ड्स और मैक्स ओडाउड के शानदार अर्धशतकों के दम पर नीदरलैंड ने हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के पांचवें मुकाबले में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 316 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी…
विक्रमजीत सिंह, स्कॉट एडवर्ड्स और मैक्स ओडाउड के शानदार अर्धशतकों के दम पर नीदरलैंड ने हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के पांचवें मुकाबले में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 316 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरूआत शानदार रही। विक्रमजीत और ओडाउड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। विक्रममजीत ने कप्तान एडवर्ड्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की।
विक्रमजीत ने 111 गेंदों में 88 रन, एडवर्ड्स ने 72 गेंदों में 83 रन और ओडाउड ने 67 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत नीदरलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। यह नीदरलैंड का इस फॉर्मेट में बनाया गया संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है।
जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 4 विकेट, वहीं रिचर्ज नगरवा ने 2 विकेट लिए।