T20I ट्राई सीरीज: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, प्लेइंग XI से 4 खिलाड़ी बाहर
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत हासिल की थी औऱ जिम्बाब्वे को हार का सामना…
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत हासिल की थी औऱ जिम्बाब्वे को हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम में चार बदलाव हुए हैं। टीम में रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल औऱ एडम मिल्ने की वापसी हुई है। वहीं टिम रॉबिन्सन, मिच हे, जिमी नीशम और ईश सोढ़ी बाहर गए हैं।
टीमें:
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेसली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, टिनोटेन्डा मापोसा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, बेवन जैकब्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, मैट हेनरी, जैकब डफी