26 जनवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल में भारत को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने कॉलिन मुनरो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 48 रन जोड़े। गु्प्टिल ने 20 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 वहीं कॉलिन मुनरो ने 25 गेंदों में 26 रन की पारी खेली।
अंत में टिम सिफर्ट ने 26 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
भारत के लिए रविेंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट हासिल किया।