CWG 2022: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, सोफी डिवाइन के दम पर इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा
कप्तान सोफी डिवाइन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने एजबेस्टन में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद किया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंग्लैंड के 110 रनों के…
कप्तान सोफी डिवाइन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने एजबेस्टन में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद किया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंग्लैंड के 110 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 11.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में भी दो विकेट हासिल किए।
न्यूजीलैंड के लिए हेले जेन्सेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा फ्रेन जोनस और एमिला केर और हन्ना रोवे ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।