निकोलस पूरन के पास क्रिस गेल-एविन लुईस के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका,भारत के खिलाफ करना होगा ये कारनामा
भारत के खिलाफ मंगलवार (8 अगस्त) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। पूरन अगर इस मैच में 7 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में उनके 100 छक्के…
भारत के खिलाफ मंगलवार (8 अगस्त) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। पूरन अगर इस मैच में 7 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में उनके 100 छक्के पूरे हो जाएंगे। ऐसा करने वाले वह वेस्टइंडीज के तीसरे खिलाड़ी बनेंगे।
पूरन ने अब तक खेले गए 77 मैचों की 60 पारियों में 93 छक्के जड़े हैं। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस खेल ने 124 और एविन लुईस ने 111 छक्के जड़े हैं। कैरेबियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वालों की लिस्ट में कीरोन पोलार्ड (99 छक्के) तीसरे स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में पूरन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पहले मैच में उन्होंने 41 और दूसरे मैच में 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल वेस्टइंडीज टीम 2-0 से आगे है।