NZ vs SL: श्रीलंका की शानदार शुरुआत, पहले दिन के अंत तक 5 विकेट पर 305 रन बनाएं
NZ vs SL: क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन की समाप्ति तक 6 विकेट पर 305 रन बना लिए है। धनंजय डिसिल्वा (39 रन) और कासुन रजिता (16 रन) क्रिज पर बनें हुए हैं।
…
NZ vs SL: क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन की समाप्ति तक 6 विकेट पर 305 रन बना लिए है। धनंजय डिसिल्वा (39 रन) और कासुन रजिता (16 रन) क्रिज पर बनें हुए हैं।
श्रीलंका की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, टीम ने 14 के स्कोर पर ही अविष्का फर्नांडो के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था। जिसके बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (50 रन) और कुसल मेंडिस (87 रन) के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई।
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी ने तीन विकेट लिए। वहीं, दो विकेट मैट हेनरी को और एक विकेट माइकल ब्रेसवेल को मिला।