टिम साउदी ने 3 विकेट लेकर रचा इचिहास,तोड़ दिया महान डेनियल विटोरी का महारिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के कप्तान औऱ तेज गेंदबाज टिम साउदी ने श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। साउदी ने पहले दिन 3 विकेट हासिल किए और ओसादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल को अपना शिकार बनाया। इसके…
न्यूजीलैंड के कप्तान औऱ तेज गेंदबाज टिम साउदी ने श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। साउदी ने पहले दिन 3 विकेट हासिल किए और ओसादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही साउदी न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
साउदी के 93 टेस्ट मैच में 362 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट मैच में 361 विकेट लिए थे। 431 विकेट के साथ रिचर्ड हेडली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए हैं। कुसल मेंडिस ने 87 रन और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 50 रन की पारी खेली।