IPL 2025: LSG और SRH के मैच के बाद किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप, जान लीजिए
लखनऊ सुपर जांयट्स ने गुरुवार (27 मार्च) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। इस सीजन का यह सातवां मुकाबला है औऱ इसके बाद ऑरेंज औऱ पर्पल कैप किसके पास है, आइए…
लखनऊ सुपर जांयट्स ने गुरुवार (27 मार्च) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। इस सीजन का यह सातवां मुकाबला है औऱ इसके बाद ऑरेंज औऱ पर्पल कैप किसके पास है, आइए जानते हैं।
ऑरेंज कैप
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास है। पूरन ने 2 पारियों में 72.50 की औसत से 145 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ के ही ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श हैं, जिनके बल्ले से 2 पारियों में दो अर्धशतकों की बदौलत 124 रन आए हैं।
पर्पल कैप
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप लखनऊ के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के पास है। शार्दुल ने हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में 4 विकेट झटके और उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने एक मैच में 4 विकेट लिए हैं।