PAK vs ENG: शफीफ-इमाम के बाद बाबर आजम ने जड़ा धमाकेदार शतक, पाकिस्तान का स्कोर पहुंचा 400 के पार

Pakistan 411-3 at tea on day 3 of first test trail by 246 runs
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन (शनिवार) चायकाल तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 411 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी 246 रन पीछे हैं। सत्र का खेल खत्म होने पर कप्तान बाबर आजम (106 रन) औऱ सौद शकील (35 रन) नाबाद रहे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पाकिस्तान की टीम तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 181 रनों से आगे खेलने उतरी। ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुला शफीक (114) औऱ इमाम उल हक (121) ने अपना शतक पूरा दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी की। इन दोनो के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा औऱ अपना शतक पूरा किया।
इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने दो और विल जैक्स ने एक विकेट हासिल किया।
Latest Cricket News In Hindi