पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बुरी खबर, अचानक इस धाकड़ क्रिकेटर ने लिया इंटनरेशनल क्रिकेट से संन्यास
पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 34 साल के इमाद ने पाकिस्तान के लिए वनडे-टी-20 इंटरनेशनल में कुल 121 मैच खेले। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
अपने सोशल मीडिया…
पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 34 साल के इमाद ने पाकिस्तान के लिए वनडे-टी-20 इंटरनेशनल में कुल 121 मैच खेले। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में इमाद ने स्वीकार किया कि वह पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य पर विचार कर रहे थे।
इमाद ने कहा,“ वनडे और टी-20 फॉर्मेट में मेरे लिए यह 121 मैच एक सपने के सच होने जैसे थे।
इमाद ने पाकिस्तान के लिए मई 2015 में टी-20 डेब्यू किया था। इसके दो महीने बाद उन्होंने अपने वनडे करियर का आगाज किया। वह 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दो मैच में पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की। पाकिस्तान के लिए उन्होंने आखिरी वनडे मैच तीन साल पहले खेला था और वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
— Imad Wasim (@simadwasim) November 24, 2023