न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, ये खिलाड़ी बना नया कप्चान
.jpg)
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार (18 दिसंबर) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। तीन मैचों की इस सीरीज के लिए शादाब खान को कप्तानल बनाया गया है।
नियमित कप्तान बाबर आजम दाएं हाथ के अंगूठे में इंजरी के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
पहले इस मुकाबले में शादाब के खेलने को लेकर भी संशय था। वह ग्रोइन इंजरी के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में नहीं खेल सके थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 के लिए पाकिस्तान टीम
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अलॉ, हरिस रऊफ, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम,खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिज़वान, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, वहाब रियाज