टी-20 ब्लास्ट 2021 में नॉर्थेम्पटनशायर के लिए खेलेंगे दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टी-20 ब्लास्ट 2021 के लिए नॉर्थेम्पटनशायर के साथ करार किया है। नबी को हालांकि काउंटी क्लब से जुड़ने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इजाजत चाहिए होगी।
नबी अभी आईसीसी रैंकिंग में टॉप टी-20 ऑलराउंडर हैं। ऐसे में नॉर्थेम्पटनशायर के कोच डेविड रिप्ले को…
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टी-20 ब्लास्ट 2021 के लिए नॉर्थेम्पटनशायर के साथ करार किया है। नबी को हालांकि काउंटी क्लब से जुड़ने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इजाजत चाहिए होगी।
नबी अभी आईसीसी रैंकिंग में टॉप टी-20 ऑलराउंडर हैं। ऐसे में नॉर्थेम्पटनशायर के कोच डेविड रिप्ले को लगता है कि वह टीम में इंटरनेशनल क्वालिटी लेकर आएंगे।
कप्तान जोस कॉब भी नबी के साथ करार को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि नबी ने टी-20 क्रिकेट में 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 4118 रन बनाए हैं और इसके अलावा उन्होंने 267 विकेट भी लिए हैं।
Just in case you didn't know, Mohammad Nabi hits the ball a long, LONG way.
And he's playing for us next year. pic.twitter.com/74DOGP2yI1— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) December 16, 2020