बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार (22 सितंबर) को करांची में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सात मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। कप्तान मोईन अली ने 23 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली, वहीं बेन डकेट ने 22 गेंदों में 43 रन बनाए।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने तीन गेंद बाकी रहते हुए 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। कप्तान आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 88 रन बनाए।
Unbelievable Run Chase By Pakistan
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 22, 2022
.
.#Cricket #ENGvPAK #PAKvENG #Rizwan #BabarAzam pic.twitter.com/rVWjCiduFG