पाकिस्तान ने साउथ अफ्रिका को 28 रनों से हराया, सीरीज 2-1 से जीती
पाकिस्तान ने सेंचुरियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में साउथ अफ्रिका को 28 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान दूसरी टीम जिसने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर दो वनडे सीरीज जीती हैं।
साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान…
पाकिस्तान ने सेंचुरियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में साउथ अफ्रिका को 28 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान दूसरी टीम जिसने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर दो वनडे सीरीज जीती हैं।
साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 320 का स्कोर बनाया । इमाम उल हक़ (57) और फखर जमान (101) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े। कप्तान बाबर आजम ने 82 गेंदों में 94 रन बनाए।
आखिरी के ओवरों में तेज गेंदबाज हसन अली ने 11 गेंदों में चार छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज से सर्वाधिक तीन विकेट और एडेन मार्करम ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 49.3 ओवर में 292 रन ही बना सकी और मैच हार गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से जानेमन मलान (70), काइल वेराइन (62) और एंडिले फेहलुकवायो (54) ने अर्धशतक जमाए।
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने तीन-तीन विकेट चटकाए।