पाकिस्तान T20I में खास रिकॉर्ड बनाने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी, लेकिन टीम इंडिया है नंबर 1
पाकिस्तान ने गुरुवार (24 जुलाई) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को 74 रनों से हरा दिया। हालांकि बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
पाकिस्तान की यह टी-20 इंटरनेशनल में 150वीं जीत है और भारत…
पाकिस्तान ने गुरुवार (24 जुलाई) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को 74 रनों से हरा दिया। हालांकि बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
पाकिस्तान की यह टी-20 इंटरनेशनल में 150वीं जीत है और भारत के बाद ऐसा करने वाली वह दूसरी टीम है। पाकिस्तान ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 264 मैच खेले हैं, जिसमें 150वीं जीत मिली है।
टी-20 इंटनरेशनल में सबसे ज्यादा जीत के मामले में टीम इंडिया पहले नंबर पर हैं। भारत ने 247 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 164 मैच जीते हैं।
Teams to win most T20I matches
164 - India (247 matches)
150* - Pakistan (264 matches)
122 - New Zealand (234 matches)
114 - Australia (205 matches)
110 - South Africa (200 matches)
108 - England (207 matches)
94 - West Indies (222 matches) pic.twitter.com/nqrtgNT19m— All Cricket Records (@Cric_records45) July 24, 2025
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए हैं। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.4 ओवर में 104 रन पर ऑलआउट हो गई।