WI vs AUS: क्रिस गेल का महारिकॉर्ड खतरे में, AUS के खिलाफ तीसरे T20I में रोवमैन पॉवेल के पास इतिहास रचने का मौका
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल के पास शनिवार (26 जुलाई) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 4.30 बजे से शुरू होगा।
टी-20 इंटरनेशनल में पॉवेल…
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल के पास शनिवार (26 जुलाई) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 4.30 बजे से शुरू होगा।
टी-20 इंटरनेशनल में पॉवेल ने अभी तक 97 मैच की 85 पारियों में 1888 रन बनाए हैं। वह 12 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। गेल ने 79 मैच की 75 पारियों में 1899 रन बनाए हैं।
इसके अलावा वह अगर दो छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। पॉवेल ने 123 छक्के जड़े हैं और गेल के नाम 134 छक्के दर्ज है। इस लिस्ट में निकोलस पूरन पहले औऱ एविन लुईस दूसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि सीरीज के पहले दो मुकाबलों में पॉवेल फ्लॉप रहे थे।