अभिषेक नायर बने इस टीम के हेड कोच, टीम इंडिया मे भी निभा चुके हैं अहम भूमिका
यूपी वॉरियर्स ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर को वुमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। नायर की नियुक्ति फ्रेंचाइजी द्वारा जॉन लुईस से अलग होने के बाद हुई है। बता दें कि भारत के लिए 3 वनडे मैच खेलने…
यूपी वॉरियर्स ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर को वुमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। नायर की नियुक्ति फ्रेंचाइजी द्वारा जॉन लुईस से अलग होने के बाद हुई है। बता दें कि भारत के लिए 3 वनडे मैच खेलने वाले नायर ने 2019 में संन्यास ले लिया था और इसके बाद उन्होंने कोचिंग की तरफ रुख किया।
वह 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स अकेडमी के हेड कोच थे और फिर केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में असिस्टेंट कोच के रूप में शामिल हुए। नायर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के हेड कोच के रूप में भी काम किया।
नायर आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के असिस्टेंट कोच रहे। इसके बाद उस साल ही वह भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच भी रहे, लेकिन बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल से कम समय में ही खत्म कर दिया था। इसके बाद वह आईपीएल 2025 में दोबारा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़े।
यूपी वॉरियर्स ने वुमेंस प्रीमयिर लीग इतिहास में अभी तक 25 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 15 मैच हारे हैं और दस जीते हैं।