जो रूट ने एक साथ तोड़ा जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन (25 जुलाई) पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया।
रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में…
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन (25 जुलाई) पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया।
रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस औऱ राहुल द्रविड़ को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए। अपनी का 31वां रन बनाकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
टेस्ट क्रिकेट में जैक कैलिस के नाम 13289 रन औऱ राहुल द्रविड़ के नाम 13288 रन दर्ज हैं। अब रूट से इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग ही आगे हैं।
Joe Root is now the 3rd leading run getter in test cricket history!#CricketTwitter #ENGvsIND pic.twitter.com/UbYCUFhDsy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 25, 2025
इसके अलावा वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए पारी के 53वें ओवर में यह मुकाम हासिल किया। उनके बाद इस स्टेडियम में डेनिस कॉम्पटन ने 818 रन बनाए हैं।