पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर की ऑस्ट्रेलिया में मैच के दौरान हुई मौत, तेज गर्मी बनी जान की दुश्मन
पाकिस्तान मूल के क्लब लेवल क्रिकेटर जुनैल ज़फ़र ख़ान की एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज में हुए एक क्रिकेट मैच के दौरान तेज गर्मी (खबरों के अनुसार) के चलते ग्राउंड पर ही मौत हो गई। ऑस्ट्रेलिया मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह मुकाबला शनिवार को क्रिकेट क्लब और प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड…
पाकिस्तान मूल के क्लब लेवल क्रिकेटर जुनैल ज़फ़र ख़ान की एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज में हुए एक क्रिकेट मैच के दौरान तेज गर्मी (खबरों के अनुसार) के चलते ग्राउंड पर ही मौत हो गई। ऑस्ट्रेलिया मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह मुकाबला शनिवार को क्रिकेट क्लब और प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के बीच हुए मैच के दौरान हुई।
40 ओवर फील्डिंग करने के बाद 7 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 40 वर्षीय खान मैदान पर गिर गए, जिसके बाद उनका निधन हो गया।
मौसम विभाग के डाटा के अनुसार साउथ ऑस्ट्रेलिया में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 40 डिग्री सेलसिय्स से ज्यादा रह रहा है। एडिलेड टर्फ क्रिकेट एसोसिएशन के नियमों के अनुसार यदि तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है तो खेल रद्द कर दिया जाता है। बता दें मुकाबले के समय तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था।
खबरों के अनुसार खान साल 2013 में पाकिस्तान छोड़कर एडिलेड शिफ्ट हो गए थे औऱ यहां आईटी सैक्टर में काम करते थे।