SA vs PAK: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका वनडे,टी-20 सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan) साउथ अफ्रीका दौरे पर बाकी बचे मैच और जिम्बाव्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (5 मार्च) को इसका ऐलान किया। रविविर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान शादाब के बाएं पैर…
पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan) साउथ अफ्रीका दौरे पर बाकी बचे मैच और जिम्बाव्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (5 मार्च) को इसका ऐलान किया। रविविर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान शादाब के बाएं पैर की उंगली में चोट लग गई थी। उनकी इस चोट को ठीक होने में चार हफ्ते का समय लगेगा।
इस साल जांघ की चोट के कारण शादाब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान में ही खेली गई सीरीज से बाहर हो गए थे। शादाब तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं।
शादाब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे मैच में फ्लॉप रहे और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 33 और 13 रनों की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे 7 अप्रैल को सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 10 अप्रैल को होगा।