PAK vs ZIM Tri-Series 1st T20: ब्रायन बेनेट और सिकंदर रज़ा की पारीयों की बदौलत जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के सामने रखा 148 रन का लक्ष्य
Pakistan vs Zimbabwe Tri-Series 1st T20: पाकिस्तान टी20 ट्राई-नेशन सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार, 18 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है।
पहले…
Pakistan vs Zimbabwe Tri-Series 1st T20: पाकिस्तान टी20 ट्राई-नेशन सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार, 18 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबजी ब्रायन बेनेट और तदीवानाशे मारुमनी ने पहले विकेट के लिए 48 गेंदों में 72 रन की साझेदारी की। ब्रायन बेनेट ने 36 गेदों में 49 रन की पारी खेली, वहीं तदीवानाशे मारुमनी ने 22 गेंदों में 30 रन जोड़े। लेकिन इसके अवाला पूरा बल्लेबजी क्रम फ्लॉप रहा। कप्तान सिकंदर रज़ा ने एक छोर संभालते हुए 24 गेंदों में नाबाद 34 रन जोड़े जिसके चलते टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई।
पाकिस्तान के लिए इस पारी में मोहम्मद नवाज़ ने दो विकेट झटके। इसके अलावा फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा और सैम अयूब को भी 1-1 सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखऱ ज़मान, बाबर आज़म, सलमान अली आगा (कप्तान), उस्मान खान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा।
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, ब्रैंडन टेलर (विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, क्लाइव मदांडे, ब्रैड इवांस, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा।