Ashes 2023: पैट कमिंस ने बल्लेबाजी में बनाया अनोखा World Record, अश्विन को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक खास बल्लेबाजी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कमिंस ने 73 गेंदों में चार चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी…
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक खास बल्लेबाजी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कमिंस ने 73 गेंदों में चार चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली।
कमिंस टेस्ट में सफल रन चेज में नंबर 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट में नाबाद 42 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 2 विकेट से मात देकर एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। कमिंस ने इस मुकाबले में गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अहम रोल निभाया। पहली पारी में उन्होंने 38 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
Highest score at No.9 or lower in a successful Test chase:
44* - PAT CUMMINS v ENG, 2023
42* - R Ashwin v BAN, 2022
40* - Winston Benjamin v PAK, 1988
38* - Sydney Barnes v AUS, 1908#Ashes #AUSvENG— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 20, 2023