22 जून। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंंड में वर्ल्ड कप खेल रही है और अपने परफॉर्मेंस से उम्मीद को बरकरार रखी है कि विश्व कप खिताब जीतेगी।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका उस समय लगा है जब शिखर धवन अंगूठे के चोट के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गए ।
धवन के बाहर होने से ऋषभ पंत को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। एक तरफ जहां भारतीय टीम को धवन से हाथ धोना पड़ा है तो वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगने वाला है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के फिज़ियो पेट्रिक फरहार्ट ने इच्छा ज़ाहिर की है कि वो वर्ल्ड कप के बाद अपने कॉन्ट्रेक्ट को खत्म करना चाहते हैं। हालांकि बीसीसीआई चाहता था कि फिज़ियो पेट्रिक फरहार्ट कम से कम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज तक टीम इंडिया के साथ रहें।
लेकिन फिज़ियो पेट्रिक फरहार्ट ने नीजी कारण देते हुए अपने कॉन्ट्रेक्ट को वर्ल्ड कप के बाद खत्म करना चाहते हैं। गौरतलब है कि फिज़ियो पेट्रिक फरहार्ट को टीम इंडिया का मैजिशयन भी कहा जाता है।