देखें IPL 2021 की नीलामी में 1 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, 2 भारतीय हैं शामिल
आईपीएल 2021 की नीलामी 18 फरवरी को होने वाली है। इसमें कुल 292 खिलाड़ियों के नाम पर आखिरी मुहर लगी है। इस बार होने वाले इस मिनी ऑक्शन के लिए भारतीय समेत कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना नाम दिया है।
इस बार कुल 11 खिलड़ियों ने अपना नाम…
Advertisement
Players with the base price of Rs 1 crore in the IPL 2021 auction
आईपीएल 2021 की नीलामी 18 फरवरी को होने वाली है। इसमें कुल 292 खिलाड़ियों के नाम पर आखिरी मुहर लगी है। इस बार होने वाले इस मिनी ऑक्शन के लिए भारतीय समेत कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना नाम दिया है।
इस बार कुल 11 खिलड़ियों ने अपना नाम 1 करोड़ वाली श्रेणी में रखा है।
आज एक नजर डालते है उन 11 खिलाड़ियों के नाम पर
- एविन लेविस - वेस्टइंडीज ( बल्लेबाज)
- शेल्डन कॉटरेल - वेस्टइंडीज ( तेज गेंदबाज)
- हनुमा विहारी - भारत (ऑलराउंडर)
- उमेश यादव - भारत (तेज गेंदबाज)
- मुस्ताफिजुर रहमान - बांग्लादेश (तेज गेंदबाज)
- एरॉन फिंच - ऑस्ट्रेलिया (बल्लेबाज)
- मोइजेस हेनररिक्स - ऑस्ट्रेलिया (ऑलराउंडर)
- मार्नस लाबुशेन - ऑस्ट्रेलिया (बल्लेबाज)
- जैसन बैहरेनड्रॉफ - ऑस्ट्रेलिया (तेज गेंदबाज)
- बिली स्टैनलेक - ऑस्ट्रेलिया (तेज गेंदबाज)
- मैथ्यू वेड - ऑस्ट्रेलिया (विकेटकीपर बल्लेबाज)