ब्रायन लारा- रिकी पोटिंग की तूफानी पारी के दम पर पोटिंग XI ने गिलक्रिस्ट XI को दिया 105 रनों का लक्ष्य

9 फरवरी,नई दिल्ली। मेलबर्न के जक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे बुशफायर बैश के मुकाबले में ब्रायन लारा और कप्तान रिकी पोटिंग की तूफानी पारियों के दम पर पोटिंग इलेवन ने गिलक्रिस्ट इलेवन को जीत के लिए 105 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पोटिंग इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। लारा ने 11 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 30 रन और रिकी पोटिंग ने 14 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। दोनों रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए।
गिलक्रिस्ट इलेवन के लिए कोर्टनी वॉल्श, युवराज सिंह और एंड्रयू साइमंड्स ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के मकसद से धन जुटाने के लिए इस चैरिटी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है।