पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने दावा किया है कि उनके समय में हर सीनियर खिलाड़ी शराब पीता था लेकिन बाद में उन्होंने उसकी छवि खराब कर दी। प्रवीण कुमार भारतीय टीम के साथ थोड़े समय के लिए ही जुड़े रहे और भारत के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने के बाद गायब हो गए। प्रवीण कुमार इनिशियल वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण बाहर हो गए।
जब टीम में थे तो सीनियर्स ने कहा, 'पीना नहीं, ये नहीं करना, वो नहीं करना। करते सब है लेकिन वही बात है ना कि बदनाम कर देते हैं पीके तो ड्रिंक करता है। सब पीते हैं। कैमरे पर नाम नहीं लेना चाहता, पता सबको है। जो लोग मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कैसा हूं। मेरी एक खराब इमेज बनाई गई है।"
प्रवीण कुमार ने 2007 से 2012 तक भारत के लिए खेला। उन्होंने 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 T20I में भारत को रिप्रेजेंट किया, और कुल मिलाकर 100 से अधिक विकेट लिए। उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस जैसी टीमों के लिए भी खेला। वो आखिरी बार आईपीएल 2017 में खेले थे।