क्विंटन डी कॉक इतिहास रचने की कगार पर, एबी डी विलियर्स की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के पास मंगलवार (16 मई) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2023 का 63वें मैच में दो खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
क्विंटन डी कॉक (8988) अगर 12 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ी ही टी-20 क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंच सके हैं। जिसमें डेविड मिलर, एबी डी विलियर्स और फाफ डु प्लेसिस का नाम शामिल है।
डी कॉक अगर पांच छक्के जड़ लेते हैं तो उनके टी-20 में 350 छक्के पूरे हो जाएंगे।
डी कॉक ने इस सीजन दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 99 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi