भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन बारिश के चलते तय समय से पहले लंच की घोषणा कर दी। पहले सत्र में सिर्फ 4 ओवर का खेल ही हो सका, जिसमें आकाशदीप के रूप में टीम इंडिया का दसवां औऱ आखिरी विकेट गिरा और पहली पारी में टीम 260 रनों पर ऑलआउट हुई।
इसके साथ ही ऑस्ट्रलिया ने पहली पारी में 185 रनों की बढ़त मिली। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने मिलकर दसवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की और भारत को फॉलोऑन से बचाया। आकाशदीप ने 44 गेंदों में 2 चौकों औऱ 1 छक्के की बदौलत 31 रन बनाए, वहीं बुमराह 38 गेंदो में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल औऱ रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। राहुल ने 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाए, वहीं जडेजा ने 123 गेंदों में 77 रन बनाए. जिसमें 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अभी तक पैट कमिंस ने 4 विकेट और मिचेल स्टार्क 3 विकेट, जोश हेजलवुड ,नाथन लियोन और ट्रैविस हेड ने 1-1 विकेट लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी में 445 रन बनाए। जिसमें ट्रैविस हेड ने 152 रन, स्टीव स्मिथ ने 101 रन और एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली।