IPL 2019: RR v CSK आजके मैच में धोनी और सुरेश रैना के नाम दर्ज हो सकता है यह बड़ा कारनामा
11 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 25वें मैच में सीएसके की टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। इस समय सीएसके 5 मैच जीतकर सबसे आगे हैं तो वहीं राजस्था रॉयल्स की टीम 5 मैच में केवल 1 मैच ही जीत पाई है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम आजका…
11 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 25वें मैच में सीएसके की टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। इस समय सीएसके 5 मैच जीतकर सबसे आगे हैं तो वहीं राजस्था रॉयल्स की टीम 5 मैच में केवल 1 मैच ही जीत पाई है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम आजका मैच जीतने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगाएगी।
आजके मैच में धोनी और सुरेश रैना के नाम दर्ज हो सकता है यह बड़ा कारनामा
राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक रन: 321 (अजिंक्य रहाणे)
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन: 634 (सुरेश रैना)
राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक विकेट: 4 (जोफ्रा आर्चर)
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक विकेट: 13 (रवींद्र जडेजा)
धोनी
आईपीएल में कप्तान के तौर पर धोनी ने अबतक 99 मैच जीत लिए हैं। आजका मैच जीतते ही धोनी 100 आईपीएल मैच कप्तान के तौर पर जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे।
सुरेश रैना
आईपीएल में रैना के नाम अबतक 99 कैच दर्ज हैं। आजके मैच में यदि सुरेश रैना एक और कैच लेने में सफल रहते हैं तो आईपीएल में 100 कैच लेनेवाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।