जत पाटीदार संभालेंगे RCB की कमान, टीम ने फिल्मी स्टाइल में किया धमाकेदार स्वागत; देखिए VIDEO
RCB वाले इस बार कुछ अलग ही मूड में दिख रहे हैं IPL 2025 शुरू होने में बस कुछ दिन बचे हैं और बेंगलुरु की टीम ने अपने नए कप्तान राजत पाटीदार का स्वागत ऐसा किया है कि मानो कोई फिल्म रिलीज़ हो रही हो। जबरदस्त एंट्री दी है नए…
Advertisement
जत पाटीदार संभालेंगे RCB की कमान, टीम ने फिल्मी स्टाइल में किया धमाकेदार स्वागत; देखिए VIDEO
RCB वाले इस बार कुछ अलग ही मूड में दिख रहे हैं IPL 2025 शुरू होने में बस कुछ दिन बचे हैं और बेंगलुरु की टीम ने अपने नए कप्तान राजत पाटीदार का स्वागत ऐसा किया है कि मानो कोई फिल्म रिलीज़ हो रही हो। जबरदस्त एंट्री दी है नए कप्तान को सोशल मीडिया पर जो वीडियो डाला है, उसमें एक फैन टीम का झंडा थामे हुए है और वो बड़े ही स्टाइल में राजत पाटीदार को थमा देता है। मतलब पूरा सिनेमैटिक फील।