6 जून, (CRICKETNMORE)। राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने देहरादून में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इस मुकाबले में राशिद ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम इस मैच को मिलाकर कुल 56 विकेट हो गए हैं।
इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर को पीछे छोड़ा। जिन्होंने अपने पहले 32 मैचों में 54 विकेट हासिल किए थे।
32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के अंजता मेंडिस के नाम है। मेंडिस ने इस मुकाम पर 58 विकेट अपने नाम किए थे।
Most T20I wkts after 32 games:
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) June 5, 2018
58 - Ajantha Mendis
56 - Rashid Khan
54 - Imran Tahir
47 - Umar Gul
45 - Saeed Ajmal#AFGvsBAN