W,W,W,W:राशिद खान ने बनाया अनोखा World Record, इस लिस्ट में बने दुनिया के नंबर 1 T20 गेंदबाज
अफगानिस्तान के कप्तान औऱ स्टार स्पिनर राशिद खान ने शनिवार (8 जून) को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
अपने कोटे के चार ओवर में राशिद ने 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए…
अफगानिस्तान के कप्तान औऱ स्टार स्पिनर राशिद खान ने शनिवार (8 जून) को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
अपने कोटे के चार ओवर में राशिद ने 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए औऱ केन विलियमसन, मार्क चैपमैन,माइकल ब्रेसवेल औऱ लॉकी फर्ग्यूसन को अपना शिकार बनाया। यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक मैच में किसी कप्तान द्वारा किया गया बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन हैं।
राशिद ने डेनियल विटोरी और जीशान मकसूद का रिकॉर्ड तोड़ा। विटोरी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और मकसूद ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
राशिद टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 17वीं बार यह कारनामा कर के शाकिब अल हसन (16 बार) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
Most 4-wicket hauls in T20 history
— Leon India (@LeonBetIN) June 8, 2024
17 - Rashid Khan*
16 - Shakib Al Hasan
15 - Lasith Malinga
14 - Imran Tahir
13 - Andrew Tye
13 - DJ Bravo
13 - Sunil Narine#T20WorldCup | #RashidKhan
गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के हाथों 84 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज (80) के तूफानी अर्धशतक के दम पर 6 विकेट गवाकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 15.2 ओवर में 75 रन पर ऑलआउट हो गई।