26 फरवरी, (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम का नया कप्तान बनाया है। पंजाब टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक पर फैंस के साथ लाइव चैट के जरिए अश्विन को टीम का कप्तान बनाए जाने का एलान किया।
31 वर्षीय अश्विन को 27 औऱ 28 जनवरी को हुए आईपीएल ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा था।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सहवाग ने कहा कि " मैनजमेंट में युवराज सिंह को भी कप्तान बनाने को लेकर बातचीत हुई थी। युवराज अच्छे दोस्त हैं लेकिन क्रिकेट में आपको दोस्ती से अलग रखना पड़ता है। लेकिन हम सबका मानना है कि अश्विन एक अच्छे कप्तान साबित होंगे।’’
रविचंद्रन अश्विन ने 2009 आईपीएल में खेले गए 111 मैचों में 6.55 की इकोनमी और 25 की औसत से 100 विकेट लिए हैं।