25 फरवरी। आईपीएल 2018 के लिए केकेआर का कप्तान कौन होगा इस बात को लेकर हर क्रिकेट फैन्स जिज्ञासा पाले हुए हैं। केकेआर के फैन्स चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द इस बात को लेकर खुलासा हो जाए कि इस बार केकेआर की कप्तानी कौन संभालेगा।
देखिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
ऐसे में केकेआर मैनेजमेंट ने आखिरकार इस बात की घोषणा कर दी है कि कब केकेआऱ को आईपीएल 2018 के लि नया कप्तान मिलने वाला है। केकेआऱ के ट्विटर हेंडल पर इस बात का खुलासा करते हुए लिखा गया है कि 4 मार्च 2018 को केकेआर के नए कप्तान की घोषणा की जाएगी।
इसके अलावा केकेआर मैनेजमेंट ने फैन्स से मदद लेने की घोषणा की है और कहा है कि केकेआर का कप्तान तलाशने में आप उनकी मदद करें और ट्विटर पर मैसेज करें।
वैसे उम्मीद की जा रही है कि क्रिस लिन, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा में से कोई एक कप्तान बनेगा।
There's only 1️⃣ thing running on every #KnightRiders' mind these days - #KKRKaCaptainKaun?
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 24, 2018
Help us in choosing a #Knight to lead our troops! ⚔
Comment below or visit the link to give your suggestion https://t.co/GE9SEeSbWw#KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/jLQT9maRTh