27 फरवरी। अफगानिस्तान के स्थायी कप्तान असगर स्टैनिकजई अपेंडिक्स की सर्जरी के कारण अपना ईलाज करा रहे हैं ऐसे में अफगानिस्तान की टीम को राशिद खान के रूप में एक युवा कप्तान मिल गया है।
आपको बता दें कि राशिद खान को असगर स्टैनिकजई की जगह अफगानिस्तान की टीम का कप्तान बनाया गया है। राशिद खान के कप्तान बनते हुए उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
राशिद खान क्रिकेट के इतिहास में इंटरनेशनल टीम की अगुवाई करने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। राशिद खान तकी उम्र इस समय 19 साल 159 दिन है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि इससे पहले सबसे युवा कप्तान बननें का रिकॉर्ड बरमूडा के रोडनी ट्रॉट के नाम था जो 20 साल 332 दिन में कप्तान बने थे। इन दोनों के अलावा राजिन सलेह (बांग्लादेश) – 20 साल 297 दिन, तेतेंदा टैबू (जिम्बाब्वे) – 20 साल 342 दिन और नवाब पटौदी (भारत) – 21 साल 77 दिन की उम्र में नेशनल टीम की कप्तानी करने का कमाल कर रखा है।