RCB ने की चेन्नई सुपर किंग्स के महारिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में बनी IPL की नंबर 1 टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुb (RCB) ने गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुb (RCB) ने गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। सीजन का पांचवां पचास प्लस स्कोर जड़ते हुए विराट कोहली ने 42 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े। कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की।
आरसीबी की टीम आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 200 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गई है। यह 26वीं बार है जब पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स की बराबरी की है।
Most times Scored 200s by Teams in IPL (While batting 1st)
26 - CSK
26 - RCB*
17 - KKR
17 - SRH
16 - PBKS
15 - MI
14 - RR
14 - DC
8 - GT
6 - LSG#RCBvRR— CricBeat (@Cric_beat) April 24, 2025