IPL 2025: विराट कोहली- देवदत्त पडिक्कल ने जड़े पचासे, RCB ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 206 रनों का लक्ष्य
विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की शानदार पारियों के दम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुb (RCB) ने गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया है।
विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की शानदार पारियों के दम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुb (RCB) ने गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी की शुरूआत अच्छी रही और कोहली ने फिलिप सॉल्ट (26 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े।
इसके बाद कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। सीजन का पांचवां पचास प्लस स्कोर जड़ते हुए कोहली ने 42 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। वहीं पडिक्कल ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205रन बनाए।
राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने 2 विकेट, जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया।