राजस्थान के खिलाफ RCB की टीम दिखेगी हरी जर्सी मैं, जानिए क्यों
कोलकाताः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली और टीम के दूसरे खिलाड़ी 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग( आईपीएल) के मैच में‘ गो ग्रीन’ पहल का समर्थन करते हुए हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे।
गो ग्रीन अभियान में टीम हर साल…
कोलकाताः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली और टीम के दूसरे खिलाड़ी 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग( आईपीएल) के मैच में‘ गो ग्रीन’ पहल का समर्थन करते हुए हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे।
गो ग्रीन अभियान में टीम हर साल हिस्सा लेती है जिसमें कोहली विपक्षी कप्तान को एक छोटा पौधा देते हैं। इसके अलावा जर्सी पर खिलाडिय़ों के नाम की जगह उनका ट्विटर हैंडल होता है।
इस बारे में कंपनी की विपणन और पहल विभाग की प्रमुख मधुमिता बसु ने कहा, "हम हरित पहल का समर्थन करते हैं और इस साल 15 अप्रैल को मैच हो रहा है, जब राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा।"