RCB vs RR, IPL 2023: मैक्सवेल और डु प्लेसिस ने ठोका पचासा, RCB ने RR को दिया 190 रनों का लक्ष्य
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 32वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 189 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं।
इस मैच में आरआर…
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 32वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 189 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं।
इस मैच में आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी काफी जल्दी टूट गई। विराट कोहली को ट्रेंट बोल्ट ने पहली गेंद पर आउट किया। वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए शाहबाज अहमद भी 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद फाफ और मैक्सवेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 127 रनों की साझेदारी की। हालांकि मैक्सवेल और फाफ के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ मैदान पर टिक नहीं सका।
आरसीबी के 8 खिलाड़ी 10 रनों का आंकड़ां तक नहीं छू सके। यही वजह रही आरसीबी की टीम 200 का आंकड़ा प्राप्त नहीं कर पाई। आरआर के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। वहीं रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। यहां से अब यह मैच जीतने के लिए आरआर को 190 रन बनाने होंगे।