CSK की हार से टूट गए अंबाती रायडू, कॉमेंट्री के दौरान अपने इमोशन नहीं रोक पाया पूर्व बल्लेबाज, देखें Video
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार (18 मई) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आऱसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 कन…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार (18 मई) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आऱसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 कन बनाए। चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 20 ओवर में 201 रन बनाने थे, लेकिन टीम 7 विकेट गवाकर 191 रनों तक ही पहुंच सकी।
चेन्नई के हार के बाद भारत औऱ चेन्नई के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू काफी निराश और इमोशनल नजर आए। बता दें रायडू पिछले सीजन आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई की टीम का हिस्सा थे और आईपीएल 2024 में वह कॉमेंट्री टीम का हिस्सा है।
इस सीजन में आरसीबी की शुरूआत बहुत खराब रही थी। टीम पहले आठ मुकाबलों में से सिर्फ एक ही जीत पाई थी। लगातार छह मैच जीतकर आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंची है।
Reaction of Ambati Rayudu after CSK were knocked out. pic.twitter.com/QUczM0uqQg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 19, 2024