
ऋतुराज गायकवाड़ के दोहरे शतक औऱ राजवर्धन हैंगरगेकर के दम पर महाराष्ट्र ने सोमवार को अहमदाबाद में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम को 58 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में महाराष्ट्र का मुकाबला बुधवार (30 नवंबर) को असम के खिलाफ होगा।
331 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 47.4 ओवर में 272 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र के लिए कप्तान गायकवाड़ ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। गायकवाड़ ने 159 गेंदों में नाबाद 220 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान 10 चौके और 16 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए।
उत्तर प्रदेश के लिए आर्यन जुयाल ने शानदार शतक जड़ते हुए 143 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 159 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
हैंगरगेकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर 5 विकेट लिए।