
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सोमवार (28 नवंबर) को अहमदाबाद के उत्तर प्रदेश के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में तूफानी दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गायकवाड़ ने 159 गेंदों में नाबाद 220 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान 10 चौके और 16 छक्के जड़े।
गायकवाड़ लिस्ट ए क्रिकेट में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। गायकवाड़ ने हिटमैन रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की। रोहित ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 209 रन की पारी के दौरान 16 छक्के जड़े थे।
गायकवाड़ ने अपनी पारी के सात छक्के पारी के एक ही ओवर में जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
गायकवाड़ के दोहरे शतक के दम पर महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 58 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश 47.4 ओवर में 272 रनों पर ऑलआउट हो गई।