इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 24 जनवरी से होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए रिंकू सिंह को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले उन्हें सिर्फ तीसरे मैच के लिए टीम में जगह मिली थी।
रिंकू ने 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 57.57 की औसत से 3109 रन दर्ज हैं। वह हाल ही में बिहार के खिलाफ हुए रणजी मैच में उत्तर प्रदेश के लिए खेले थे। यह मुकाबला 22 जनवरी को खत्म हुआ। वह साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए टीम के लिए खेले थे।
बता दें कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। रिंकू को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है।
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल, रिंकू सिंह।
तीसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), बी साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल