
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। लंच के बाद के टी-ब्रेक तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 298 रन बना लिए हैं और अब उसकी कुल बढ़त 304 रन की हो गई है।
दूसरे सत्र में ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच 195 रन की जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली। पंत ने आक्रामक अंदाज़ में 118 रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में भी शतक जमा दिया है। वे एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने गए हैं। लेकिन शोएब बशीर की गेंद पर जैक क्रॉली को कैच थमा बैठे। वहीं, केएल राहुल शानदार लय में दिखे और अपना शतक पूरा कर चुके हैं। करुण नायर उनके साथ नाबाद हैं।
इससे पहले शुभमन गिल सिर्फ 8 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे, जबकि तीसरे दिन साई सुदर्शन (30) और यशस्वी जायसवाल (4) सस्ते में आउट हो गए थे। भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 90/2 से की थी।
पहली पारी में दोनों टीमों के बीच केवल 6 रन का अंतर रहा था भारत 471 पर और इंग्लैंड 465 रन पर ऑलआउट हुई थी। लेकिन अब भारत ने इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर 300+ रन की ठोस बढ़त बनाकर दबाव बना लिया है और मैच पूरी तरह भारत की मजबुत नज़र आ रहा है।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।