IPL 2020 Final: ऋषभ पंत ने ठोका अर्धशतक,दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 15 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने मुम्बई इंडियंस के साथ यहां जारी आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले में 15 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली की टीम की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऋषभ…
दिल्ली कैपिटल्स ने मुम्बई इंडियंस के साथ यहां जारी आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले में 15 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली की टीम की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऋषभ पंत 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर 56 के निजी योग पर आउट हुए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई।
अय्यर ने 34 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया है। पंत ने 38 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए।
दिल्ली की शुरुआत खराब रही। सनराइजर्स के खिलाफ दूसरे क्वालीएफायर में शानदार ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मार्कस स्टोयनिस (0) पारी की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बाउल्ट द्वारा कैच आउट करा दिए गए। उनका कैच विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने लिया।
कुल योग 16 पहुंचा था कि बाउल्ट ने अजिंक्य रहाणे (2) को भी चलता कर दिया। रहाणे का कैच भी डी कॉक ने लपका।
दिल्ली मुश्किल में थी। अब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का साथ देने कप्तान श्रेयस अय्यर आए लेकिन इसी बीच जयंत यादव ने धवन को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दे दिया।
दिल्ली का तीसरा विकेट 22 के कुल योग पर गिरा। धवन ने 13 गेंदों का सामना कर तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए। इसके बाद पंत का विकेट गिरा, जो 118 रन पर आउट हुए।