इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को प्लेइंग XI में किया गया शामिल ? आई बड़ी UPDATE
30 जून। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज एजबेस्टन मैदान पर भारत का सामना मेजबान इंग्लैंड से है। भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए…
30 जून। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज एजबेस्टन मैदान पर भारत का सामना मेजबान इंग्लैंड से है। भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि अभी तक वह अजेय है। वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली हैं जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है।
आपको बता दें कि आजके मैच के प्लेइंग XI को लेकर एक बडी खबर आ रही है कि ऋषभ पंत को विजय शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि विजय शंकर खासकर नंबर 4 पर कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
Just In: Rishabh Pant is going to make his #CWC19 debut today in place of Vijay Shankar
Ball-by-ball: https://t.co/nunR1IgVfV
Live report: https://t.co/DssMotnsUZ#ENGvIND | #CWC19 pic.twitter.com/OTYPs6jlAP— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 30, 2019