इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी फैन्स चिल्ला रहा है इंडिया इंडिया, देखिए दिलचस्प VIDEO
30 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज एजबेस्टन मैदान पर भारत का सामना मेजबान इंग्लैंड से है। भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए…
30 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज एजबेस्टन मैदान पर भारत का सामना मेजबान इंग्लैंड से है। भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि अभी तक वह अजेय है। वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली हैं जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है।
आजके मैच में य़दि भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम पहुंच जाएगी। देखिए कैसे पाकिस्तानी फैन्स कर रहे हैं इंडिया का सपोर्ट►
#indiavsEngland पाकिस्तान चिल्ला रहा है इंडिया इंडिया pic.twitter.com/CGANmD476R
— abhishek tripathi (@abhishereporter) June 30, 2019