ऋषभ पंत ने आतिशी पारी खेल दिल्ली को दिलाई जीत, डगआउट से गांगुली दौड़े और अपने गोद में उठा लिया
23 अप्रैल। ऋषभ पंत (नाबाद 78) और शिखर धवन (54) के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
ऋषभ पंत ने केवल…
23 अप्रैल। ऋषभ पंत (नाबाद 78) और शिखर धवन (54) के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
ऋषभ पंत ने केवल 36 गेंद पर 78 रन की पारी खेली। अपनी पारी में पंत ने 4 छक्के और 6 चौके जमाए। काफी समय से पंत की ऐसी पारी का इंतजार भारतीय फैन्स से लेकर भारतीय पूर्व दिग्गज भी कर रहे थे।
मैच के बाद सौरव गांगुली ने भी ऋषभ पंत के लिए ट्विट किया और एक अहम बात अपने ट्विट में लिखी। सौरव गांगुली ने लिखा कि पंत आप यह डिजर्व करते हैं।
Rishabh pant @RishabPant777 @ParthJindal11 u deserve this .. u r wow pic.twitter.com/tTYgWrZZpH
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) April 22, 2019