28 जून,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार अर्धशतक बनाकर एक खास कीर्तिमान बना दिया।
रोहित ने इस मुकाबले में 61 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 97 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस शानदार पारी के दौरान हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए। रोहित यह कारनामा करने वाले भारत के 13वें बल्लेबाज हैं।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
रोहित ने टेस्ट, वनडे औऱ टी20 क्रिकेट को मिलाकर 285 मैचों की 290 पारियों में 10022 रन बना लिए हैं।
हालांकि रोहित टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना तीसरा शतक लगाने से सिर्फ 3 रनों से चूक गए। अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक लगाए हैं।
Rohit Sharma becomes the 13th player to score 10,000-plus runs for India in international cricket.#IREvIND
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 27, 2018